पहले दिन भारत को ओपनर शुभमन गिल के तौर पर पहला झटका लगा था। बिना खाता खोले ही वह वापस लौट गए थे। इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया था। भारतीय टीम के दूसरे दिन पहला झटका पुजारा के रूप में लगा। जैक लीच ने 17 रन के स्कोर पर उनको ऐकर वापस भेजा।रत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच के दूसरे दिन भारत 24 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया।
Team India lost the wicket of Pujara early on day 2 as they chase England's first innings total of 205 runs. India scored 24/1 at the end of day one of the fourth Test.Jack Leach has provided England with the early breakthrough on Friday. After a disciplined spell from James Anderson and Ben Stokes, Leach trapped Cheteshwar Pujara LBW for 17.
#IndiavsEngland #JackLeach #CheteshwarPujara